एक साथ बर्तन में नीम/करंज पत्तियों को लें एवं पत्तियों की मात्रा से दुगना साफ पानी इसमें मिलाए और इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक पानी की मात्रा आदि ना हो जाए। अर्थात 1 किलो पति के साथ 2 लीटर पानी के मिश्रण को उबालकर 1 लीटर रस तैयार करना है। अब इस रस को ठंडा करके सूती कपड़े से छानकर एक साथ शीशा या प्लास्टिक के बर्तन में सुरक्षित कर लेते हैं। इस घोल को छानने के बाद बचे हुए नीम/करंज पत्तियों को जैविक खाद तैयार करने हेतु उपयोग में लाए।
व्यवहार- एक भाग पत्ते का रस एक भाग गोमूत्र के साथ मिलाकरए रात भर के लिए रख दे। इस मिश्रण के साथ दस गुना पानी मिलाकर फसलों में छिड़काव (स्प्रे) करें। कीटों के प्रकोप की स्थिति को देखते हुए इन पत्तों के रस की मात्रा में (पानी एवं गोमूत्र की मात्रा एक रख कर) लेते हैं।