विवेक जैविक कृषि

नीम/करंज बीज से तैयार कीटकनाशक

1 किलो नीम बीज का चूर्ण करके 2 लीटर पानी में 24 घंटे भिगोकर रखते हैं। 24 घंटे बाद इस घोल को 20 लीटर साफ पानी के साथ मिलाकर फसल में विभिन्न प्रकार के कीटों के आक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।